ग्रीस जाना चाहती हैं माधुरी दीक्षित, श्रीराम नेने संग दिखाई खूबसूरत झलक

फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत अदाकारा माधुरी दीक्षित ने पति श्रीराम नेने के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर खास इच्छा जाहिर की है। ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, “मुझे वापस ग्रीस ले चलो।

Dec 1, 2024 - 07:13
Dec 1, 2024 - 22:17
ग्रीस जाना चाहती हैं माधुरी दीक्षित, श्रीराम नेने संग दिखाई खूबसूरत झलक
ग्रीस जाना चाहती हैं माधुरी दीक्षित, श्रीराम नेने संग दिखाई खूबसूरत झलक

मुंबई : फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत अदाकारा माधुरी दीक्षित ने पति श्रीराम नेने के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर खास इच्छा जाहिर की है।

ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, “मुझे वापस ग्रीस ले चलो।” 'धक धक गर्ल' ने बताया कि वह ग्रीस जाना चाहती हैं। शेयर की गई अनदेखी तस्वीरों में अभिनेत्री और नेने साथ में बेहद प्यारे लग रहे हैं। जोड़ा देश के कई जगहों पर खूबसूरत और रोमांटिक पोज देता नजर आ रहा है।

जानकारी के अनुसार माधुरी की ये तस्वीरें पुरानी हैं, जो कि उन्होंने शादी की सालगिरह ग्रीस में मनाने के दौरान ली थीं। तस्वीरों पर उनके फैंस मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं।

धक धक गर्ल सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने खूबसूरत पोस्ट से इंटरनेट को गुलजार रखती हैं। इसी कड़ी में हाल ही में माधुरी अपनी फिल्म 'भूल भुलैया' के सह-कलाकार कार्तिक आर्यन के साथ 'हम आपके हैं कौन' के लोकप्रिय गाने 'पहला पहला प्यार है' पर झूमती नजर आईं। इंडस्ट्री के डैशिंग स्टार और ‘भूल भुलैया’ के ‘रूह बाबा’ कार्तिक आर्यन ने ‘मंजुलिका’ माधुरी दीक्षित के साथ 'पहला पहला प्यार है' गाने पर डांस किया।

माधुरी दीक्षित के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो अभिनेत्री 1 नवंबर को दीपावली के अवसर पर रिलीज हुई फिल्म ‘भूल भुलैया’ में नजर आई थीं। बॉक्स ऑफिस पर सफल रही फिल्म में माधुरी के साथ विद्या बालन, तृप्ति डिमरी, कार्तिक आर्यन, राजपाल यादव और संजय मिश्रा अहम रोल में हैं। अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी हॉरर-कॉमेडी ‘भूल भुलैया 3’ को काफी अच्छे रिएक्शंस मिले।

Mithilesh kumar Sinha Swarajya Times is a platform where you find comprehensive coverage and up-to-the-minute news, feature stories and videos across multiple platform. Email: digital@swarajyatimes.in