AAP उम्मीदवार Harmeet Sandhu के पक्ष में लहर तेज, गांव Panjwar Khurd के लोगों ने जताया पूरा समर्थन

Nov 1, 2025 - 10:41
AAP उम्मीदवार Harmeet Sandhu के पक्ष में लहर तेज, गांव Panjwar Khurd के लोगों ने जताया पूरा समर्थन

तरनतारन विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव को लेकर माहौल गर्म होता जा रहा है। जैसे-जैसे चुनाव की तारीख करीब आ रही है, आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू के पक्ष में लोगों का समर्थन लगातार बढ़ता जा रहा है।

गांव पंजवड़ खुर्द में आपके समर्थन में लोगों ने अपनी एकजुटता दिखाते हुए संधू की जीत को सुनिश्चित करने का ऐलान किया। इस दौरान गांव में सरदार साहिब दीप सिंह के घर पर एक बड़ी बैठक हुई, जिसमें स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुटी।

बैठक के दौरान आपके नेताओं ने गांव के निवासियों से सरकार के कामकाज और विकास कार्यों पर चर्चा की। पार्टी नेताओं ने बताया कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने बहुत कम समय में स्वास्थ्य, शिक्षा और बिजली के क्षेत्र में ऐतिहासिक सुधार किए हैं।

गांव के लोगों ने भी सरकार के इन कामों की खुले दिल से सराहना की। उनका कहना था कि आपसरकार ने लोगों के वास्तविक मुद्दों पर काम किया है और आम जनता के लिए सुविधाएं आसान बनाई हैं। गांववासियों ने बताया कि सरकार के कदमों से आम लोगों का जीवन बेहतर हुआ है, और यही वजह है कि वे आने वाले चुनाव में हरमीत सिंह संधू को भारी मतों से जिताएंगे।

लोगों ने कहा कि गांव पंजवड़ खुर्द से हरमीत संधू को बड़ी बढ़त दिलाई जाएगी ताकि क्षेत्र में विकास की गति और तेज हो सके। गांववासियों ने भरोसा दिलाया कि वे पूरी एकजुटता और समर्पण के साथ आपउम्मीदवार के साथ खड़े रहेंगे।

स्थानीय लोगों ने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी ने जनता के बीच भरोसा कायम किया है, और तरनतारन में लोग अब बदलाव की राजनीति चाहते हैं ऐसी राजनीति जो काम और ईमानदारी पर आधारित हो।

जैसे-जैसे उपचुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, गांवों में आपके समर्थन की लहर लगातार मजबूत होती दिख रही है। गांव पंजवड़ खुर्द में हुई यह बैठक इस बात का साफ संकेत है कि हरमीत संधू के पक्ष में अब जनसमर्थन तेज़ी से बढ़ रहा है।