उत्तरकाशी के जंगलों में आग का तांडव जारी, लाखों की वन संपदा जलकर राख

बीते तीन-चार दिनों से उत्तरकाशी के जंगलों में भड़की आग का तांडव जारी है। जंगल में लगी आग की ऊंची लपटें अब आबादी तक पहुंच रही हैं। भीषण गर्मी में आग से वन विभाग के हाथ-पांव फूल गए हैं। वन विभाग के पास आग बुझाने के संसाधनों की भी कमी है।

May 30, 2024 - 13:49
May 30, 2024 - 13:51
उत्तरकाशी के जंगलों में आग का तांडव जारी, लाखों की वन संपदा जलकर राख
उत्तरकाशी के जंगलों में आग का तांडव जारी, लाखों की वन संपदा जलकर राख

उत्तरकाशी / विनीत कंसवाल : बीते तीन-चार दिनों से उत्तरकाशी के जंगलों में भड़की आग का तांडव जारी है। जंगल में लगी आग की ऊंची लपटें अब आबादी तक पहुंच रही हैं। भीषण गर्मी में आग से वन विभाग के हाथ-पांव फूल गए हैं। 

जिला मुख्यालय के वरूणावत पर्वत पर भीषण आग:

  • बुधवार देर रात जिला मुख्यालय उत्तरकाशी के शीर्ष पर स्थित वरुणावत पर्वत में लगी आग ने लाखों की वन संपदा को नष्ट कर दिया है।
  • आग से वरूणावत पर्वत की तलहटी में प्रसिद्ध पर्यावरणविद् प्रताप पोखरियाल द्वारा रोपित श्याम स्मृति वन को भी खतरा है।

यह भी पढ़े : श्री केदारनाथ धाम में 18 दिनों में 5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए!

जंगलों में कई जगहों पर आग का तांडव:

  • उत्तरकाशी के अलग-अलग हिस्सों में बीते तीन दिनों से आग का तांडव जारी है।
  • दिवारी खोल बनचौरा के जंगल में भीषण आग लगी है।
  • यमुना वन प्रभाग के राडी घाटी के जंगलों में भड़की आग के अंगारों के साथ पत्थर धरासू यमुनोत्री राजमार्ग पर आ रहे हैं, जो चार धाम यात्रा मार्ग पर दुर्घटना का खतरा पैदा कर रहे हैं।
  • टौंस वन प्रभाग के जंगलों में भी आग लगी है।

वन विभाग का प्रयास जारी:

  • डुंडा रेंजर पूजा बिष्ट ने बताया कि मुखेम रेंज के दिल सौड़, डांग छानी, मनेरा आदि स्थानों पर आग लगी है।
  • डुंडा धनारी बुग्याल गांव, धरासू के पास भी आग लगी है।
  • वन विभाग आग बुझाने में जुटा हुआ है 

स्थानीय लोगों में दहशत:

  • लगातार हो रही आग की घटनाओं से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।
  • लोगों का कहना है कि यदि जल्द ही आग पर काबू नहीं पाया गया तो भारी नुकसान हो सकता है।

यह भी पढ़े : ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना में एस्केप टनल का हुआ ब्रेक थ्रो

Mithilesh kumar Sinha Swarajya Times is a platform where you find comprehensive coverage and up-to-the-minute news, feature stories and videos across multiple platform. Email: digital@swarajyatimes.in