Guru Sahibaan की सोच पर पहरा दे रही APP सरकार, युवाओं को अपनी विरासत से जोड़ना हमारा Mission: Harmeet Singh Sandhu

Nov 9, 2025 - 13:32
Guru Sahibaan की सोच पर पहरा दे रही APP सरकार, युवाओं को अपनी विरासत से जोड़ना हमारा Mission: Harmeet Singh Sandhu

तरनतारन से आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार गुरु साहिबान के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए लगातार कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि युवाओं को अपनी समृद्ध विरासत और गुरु परंपरा से जोड़ना आज के समय की जरूरत है, और मान सरकार इसी दिशा में गंभीर प्रयास कर रही है।

हरमीत सिंह संधू स्थानीय लोगों से मुलाकात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित सेमिनारों की सराहना की, जो श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित थे।

सेमिनार पवित्र मार्गपर आयोजित

संधू ने बताया कि सेमिनार उस ऐतिहासिक मार्ग पर आयोजित किए गए, जहां से भाई जैता जी गुरु तेग बहादुर साहिब का पवित्र शीश दिल्ली से श्री आनंदपुर साहिब लेकर आए थे।
यह स्थान सिख समुदाय की भावनाओं से जुड़ा हुआ है और बहुत ही पवित्र माना जाता है।

इन सेमिनारों का आयोजन 3 से 7 नवंबर तक किया गया।
इस दौरान 2600 से अधिक छात्रों ने भाग लिया।

छात्रों को "हिंद की चादर" श्री गुरु तेग बहादुर जी के जीवन, शिक्षाओं और उनके महान बलिदान के बारे में विस्तार से बताया गया।
बच्चों ने जाना कि किस तरह गुरु साहिब ने धर्म और इंसानियत की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया।

नैतिक शिक्षा और समाज निर्माण पर जोर

संधू ने कहा कि यह कार्यक्रम केवल जानकारी देने तक सीमित नहीं हैं, बल्कि बच्चों और युवाओं को हक और सच के लिए खड़े होने की प्रेरणा देते हैं।

उन्होंने कहा कि मान सरकार शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों, सामाजिक जिम्मेदारी और अच्छे संस्कारों पर भी ध्यान दे रही है, ताकि आने वाली पीढ़ी एक मजबूत और जागरूक समाज का निर्माण कर सके।

तरनतारन के विकास के लिए अपील

हरमीत सिंह संधू ने हल्का निवासियों से अपील करते हुए कहा कि लोग ऐसी सरकार का साथ दें, जो केवल बातें नहीं बल्कि जमीन पर काम कर रही हो
उन्होंने कहा कि तरनतारन के सर्वांगीण विकास, युवाओं के सशक्तिकरण और समाज के सकारात्मक बदलाव के लिए आपको मजबूत समर्थन मिलना जरूरी है।