अगर इजाजत मिली तो 24 घंटे में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह को खत्म कर दूंगा : पप्पू यादव

बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने हाल ही में एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर उन्हें कानून इजाजत देता है तो वह 24 घंटे के अंदर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नेटवर्क को पूरी तरह खत्म कर देंगे। यह बयान तब आया जब मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में बिश्नोई गिरोह का नाम सामने आया।

अगर इजाजत मिली तो 24 घंटे में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह को खत्म कर दूंगा : पप्पू यादव
अगर इजाजत मिली तो 24 घंटे में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह को खत्म कर दूंगा : पप्पू यादव

पटना : बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने हाल ही में एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर उन्हें कानून इजाजत देता है तो वह 24 घंटे के अंदर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नेटवर्क को पूरी तरह खत्म कर देंगे। यह बयान तब आया जब मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में बिश्नोई गिरोह का नाम सामने आया।

जेल में बैठा अपराधी दे रहा सरकार को चुनौती

पप्पू यादव ने महाराष्ट्र की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि एक अपराधी जेल में बैठकर सरकार को चुनौती दे रहा है और हत्याओं को अंजाम दे रहा है। उन्होंने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई का नाम पहले भी कई हत्याओं में आ चुका है, जिनमें पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला और करणी सेना के प्रमुख की हत्या शामिल है। अब बिश्नोई गैंग ने एक और उद्योगपति सह राजनेता बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी।

24 घंटे में खत्म कर देंगे गैंगस्टर नेटवर्क

पप्पू यादव ने अपने बयान में कहा, "अगर कानून मुझे इजाजत देता है तो मैं 24 घंटे के अंदर इस घटिया अपराधी लॉरेंस बिश्नोई और उसके पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा।" उन्होंने कहा कि देश में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने की आवश्यकता है ताकि ऐसे अपराधियों पर जल्द से जल्द नकेल कसी जा सके।

महाराष्ट्र सरकार पर तेजस्वी यादव का हमला

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने भी इस हत्या पर अपनी चिंता जताई और महाराष्ट्र की एनडीए सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि राज्य की बिगड़ती कानून-व्यवस्था ने ऐसे अपराधियों को खुली छूट दे रखी है, जिससे कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े होते हैं।