बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार भारत बर्दाश्त नहीं करेगा : गौरव वल्लभ

पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार, दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव में आप और कांग्रेस के गठबंधन और बढ़ते अपराध स्तर को लेकर भाजपा नेता गौरव वल्लभ ने शनिवार को आईएएनएस से बात की।बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों को गौरव वल्लभ ने बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बताया।

Dec 1, 2024 - 07:13
Dec 1, 2024 - 22:18
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार भारत बर्दाश्त नहीं करेगा : गौरव वल्लभ
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार भारत बर्दाश्त नहीं करेगा : गौरव वल्लभ

गुरुग्राम : पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार, दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव में आप और कांग्रेस के गठबंधन और बढ़ते अपराध स्तर को लेकर भाजपा नेता गौरव वल्लभ ने शनिवार को आईएएनएस से बात की।

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों को गौरव वल्लभ ने बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा, "बांग्लादेश में धर्म के आधार पर हमला हो रहा है, इससे ज़्यादा दुर्भाग्यपूर्ण घटना कोई हो नहीं सकती। भारत की सरकार और आम लोग इस पर अपनी चिंता जता चुके हैं। जिस तरह से हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं, आने वाले समय में सरकार उसको बर्दाश्त नहीं करेगी। बांग्लादेश की हुकूमत से कहना चाहूंगा कि भारत में कांग्रेस की सरकार नहीं है कि आप हिंदुओं पर हमले करो और वह खामोशी से बैठकर ताली मारते रहें। यहां नरेंद्र मोदी की सरकार है। हिंदू समाज पर हो रहे किसी भी तरह के हमले और शोषण को भारत सरकार और यहां के लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे।"

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप और कांग्रेस के गठबंधन को लेकर भाजपा नेता ने कहा, "उत्तर प्रदेश में उपचुनाव हुए और सपा ने कहा कि हमें गठबंधन ही नहीं करना है। हरियाणा में चुनाव हुए कांग्रेस ने कहा हमें गठबंधन ही नहीं करना है। पंजाब में उपचुनाव हुए, आम आदमी पार्टी ने कहा कि हमें गठबंधन नहीं करना है। तो ऐसे में यह गठबंधन नहीं बल्कि 'ठग बंधन' है। यह देश के लोगों को ठगने का काम कर रही है।

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं। आप विधायक का एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें गैंगस्टर से उनकी है। इस पर भाजपा नेता ने कहा, "एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इसमें दिल्ली के दारू प्रेमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान एक बिल्डर से हफ्ता वसूली कर रहे हैं। आतिशी तो मुख्यमंत्री है ही नहीं, वास्तव में सीएम केजरीवाल ही हैं। लेकिन क्या आतिशी उस विधायक को पार्टी से अलग कर सकती हैं? मुझे पता है कि वह कुछ नहीं कर सकती, क्योंकि उनके पास अधिकार नहीं है।"

Mithilesh kumar Sinha Swarajya Times is a platform where you find comprehensive coverage and up-to-the-minute news, feature stories and videos across multiple platform. Email: digital@swarajyatimes.in