आईएफएफआई में छलका मनीषा कोइराला का दर्द, बोलीं- दर्दनाक है ‘अभिनेत्री रह चुकीं’ शब्द

फिल्म जगत की वर्सेटाइल अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने गोवा में चल रहे 55वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में शिरकत की। इस दौरान अभिनेत्री ने बताया कि 'अभिनेत्री रह चुकी हैं' शब्द काफी दर्दनाक होता है।

Nov 24, 2024 - 22:25
Nov 24, 2024 - 22:32
आईएफएफआई में छलका मनीषा कोइराला का दर्द, बोलीं- दर्दनाक है ‘अभिनेत्री रह चुकीं’ शब्द
आईएफएफआई में छलका मनीषा कोइराला का दर्द, बोलीं- दर्दनाक है ‘अभिनेत्री रह चुकीं’ शब्द

गोवा : फिल्म जगत की वर्सेटाइल अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने गोवा में चल रहे 55वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में शिरकत की। इस दौरान अभिनेत्री ने बताया कि 'अभिनेत्री रह चुकी हैं' शब्द काफी दर्दनाक होता है।

हाल ही में स्ट्रीम पीरियड ड्रामा 'हीरामंडी : द डायमंड बाजार' में शानदार काम कर एक बार से दर्शकों के बीच छाने वाली अभिनेत्री ने बातचीत के दौरान अपने दर्द को शेयर किया। अभिनेत्री ने बताया कि 'अभिनेत्री रह चुकी हैं' शब्द काफी दर्दनाक और आहत करने वाला होता है।

अभिनेत्री ने 'बिग स्क्रीन से स्ट्रीमिंग तक' कार्यक्रम के लिए फिल्म निर्माता विक्रमादित्य मोटवानी से बात की, जहां दोनों ने सिनेमा और ओटीटी के भविष्य और अभिनेताओं खासकर वरिष्ठ अभिनेताओं पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा, इस पर चर्चा की।

इस दौरान अभिनेत्री ने विक्रमादित्य से कहा, “अभिनेत्री रह चुकी हैं' शब्द दर्दनाक है और यह अक्सर महिला कलाकारों के लिए इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन ओटीटी ने इसे बदल दिया है। आज नीना गुप्ता जैसी अभिनेत्रियां हैं, जो ओटीटी पर बेहतरीन काम कर रही हैं।"

मनीषा ने संजय लीला भंसाली की ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ के साथ ओटीटी पर डेब्यू किया है। अभिनेत्री ने सीरीज में एक वेश्यालय की मालकिन की भूमिका निभाई, जिसका नाम ‘मल्लिकाजान’ रहता है। सीरीज में मनीषा के साथ सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा समेत अन्य सितारे अहम रोल में नजर आए।

‘हीरामंडी’ से पहले मनीषा कोइराला, भंसाली के साथ ‘खामोशी: द म्यूजिकल’ में काम कर चुकी हैं। इस बीच मनीषा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ के दूसरे सीजन में काम करने के लिए तैयार हैं। सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा। इससे पहले मनीषा कार्तिक आर्यन और कृति सेनन स्टारर ‘शहजादा’ में नजर आई थीं। फिल्म में उन्होंने कार्तिक आर्यन की मां का किरदार निभाया था।

Mithilesh kumar Sinha Swarajya Times is a platform where you find comprehensive coverage and up-to-the-minute news, feature stories and videos across multiple platform. Email: digital@swarajyatimes.in