ओपिनियन पोल ने दिया बीजेपी को महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों में एकतरफा जीत का खिताब

महाराष्ट्र और झारखंड में होने वाली विधानसभा चुनावों में एक दम से हवा बदलने लगी है वोटिंग से कुछ ही दिन पहले जो ओपिनियन पोल महाराष्ट्र और झारखण्ड को लेकर सामने आये है  उससे महाराष्ट्र और झारखण्ड दोनों ही राज्यों में बीजेपी के लिए खुश होने की वजह दी है

Nov 11, 2024 - 16:09
Nov 11, 2024 - 16:26
ओपिनियन पोल ने दिया बीजेपी को महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों में एकतरफा जीत का खिताब
ओपिनियन पोल ने दिया बीजेपी को महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों में एकतरफा जीत का खिताब

एडिटोरियल, विवेक पाठक , Editor in Chief : महाराष्ट्र और झारखंड में होने वाली विधानसभा चुनावों में एक दम से हवा बदलने लगी है वोटिंग से कुछ ही दिन पहले जो ओपिनियन पोल महाराष्ट्र और झारखण्ड को लेकर सामने आये है  उससे महाराष्ट्र और झारखण्ड दोनों ही राज्यों में बीजेपी के लिए खुश होने की वजह दी है हालांकि नतीजे क्या होंगे और ये ओपिनियन पोल कितने सटीक होंगे यह 23 नवम्बर को सामने आ जाएगा लेकिन धर्म - जाति से लेकर बबुआ - बेटी और ना जाने किस तरह के बयान चुनावी संग्राम में देखने को मिल रहे है ऐसे में इस ओपिनियन पोल के बाद अब घमासान और दावेदारी तेज देखी जा सकेगी. 

महाराष्ट्र में बीजेपी की संभावित जीत

अगर महाराष्ट्र की बात करें तो ओपिनियन पोल में बीजेपी और शिंदे गुट को इस बार 47 प्रतिशत की वोटिंग प्रतिशत मिलती दिख रही है वही हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में यह आंकड़ा 43 प्रतिशत तक ही सीमित रहा था. ऐसे में माना जा सकता है की अगर ओपिनियन पोल की भविष्यवाणी सही साबित होती है तो ऐसे में एक बार फिर से महाराष्ट्र में शिवसेना ( शिंदे गुट ) और बीजेपी एक बार फिर से सत्ता में वापस आ सकते हैँ. ऐसे में उद्धव ठाकरे और शरद पंवार के लिए यह संकेत भविष्य के लिए अच्छे नहीं होंगे. 

झारखंड में हेमंत सोरेन को झटका

वही झारखण्ड में उम्मीद से उलट हेमत सोरेन के लिए झटका हो सकता हो इस ओपिनियन पोल के अनुसार झारखण्ड में चंपई सोरेन और आदिवासी वोट बैंक में बीजेपी ने सीधी सेंधमारी की है जिसके बाद अब नतीजे बीजेपी के पक्ष में दिखाई दे सकते हैँ. 

ओपिनियन पोल का प्रभाव

तो ऐसे में अगर यह ओपिनियन पोल नतीजों में बदलते हैँ तो बीजेपी का कॉन्फिडेंस अलग स्तर पर दिखाई देगा. 

Mithilesh kumar Sinha Swarajya Times is a platform where you find comprehensive coverage and up-to-the-minute news, feature stories and videos across multiple platform. Email: digital@swarajyatimes.in