Punjab Government ने Gangsterism और Drug Network पर कसी लगाम: Harpal Singh Cheema

पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई में राज्य सरकार ने नशा तस्करी और गैंगस्टरवाद के खिलाफ बड़े स्तर पर कार्रवाई की है।

Nov 23, 2025 - 09:21
Punjab Government ने Gangsterism और Drug Network पर कसी लगाम: Harpal Singh Cheema

पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई में राज्य सरकार ने नशा तस्करी और गैंगस्टरवाद के खिलाफ बड़े स्तर पर कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि सरकार का मकसद पंजाब की शांति और तरक्की को बनाए रखना है, इसलिए आपराधिक नेटवर्क को खत्म करने के लिए लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

चीमा ने दावा किया कि पंजाब पुलिस द्वारा चलाई जा रही मुहिम युद्ध नशों विरुद्ध’ (War Against Drugs) ने सकारात्मक नतीजे दिए हैं। इसी वजह से विरोधी पार्टियाँ बौखलाकर अनावश्यक बयानबाज़ी कर रही हैं।

ज़ीरो टॉलरेंस पॉलिसी पर काम कर रही पंजाब पुलिस

हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि पंजाब पुलिस को नशों और गैंगस्टरवाद के मामले में Zero Tolerance की नीति अपनाने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। पुलिस लगातार हाई-लेवल इंटेलिजेंस इनपुट्स पर काम कर रही है और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके अपराधियों पर शिकंजा कस रही है।

पुलिस की ताज़ा रणनीतियों में शामिल हैं:

  • Target-based operations
  • Punjab Police की अलग-अलग विंग्स के बीच बेहतर coordination
  • Technology-based policing
  • नशा छुड़ाने की पहल और जागरूकता अभियान

गैंगस्टरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: सरकारी आँकड़े सामने आए

चीमा ने बताया कि 6 अप्रैल 2022 से 18 नवंबर 2025 के बीच पंजाब पुलिस ने गैंगस्टरों और अपराधी गिरोहों के खिलाफ अब तक:

  • 310 FIR दर्ज कीं
  • 300 से अधिक गैंगस्टर मारे गए (encountered)
  • 30 गैंगस्टर neutralize किए गए
  • कार्रवाई के दौरान 3 पुलिस जवान शहीद हुए
  • 30 पुलिसकर्मी घायल
  • 511 पिस्तौल, 43 राइफलें और कई दूसरी हथियार बरामद

इन आँकड़ों से साफ है कि पंजाब पुलिस लगातार और सख्ती से आपराधिक नेटवर्क को तोड़ने में लगी हुई है।

पिछली सरकारों पर गंभीर आरोप

कैबिनेट मंत्री चीमा ने कहा कि गैंगस्टरवाद की जड़ें अकाली-भाजपा सरकार के समय बढ़ीं, जबकि कांग्रेस सरकार ने भी अपने निजी हितों के लिए कुछ गैंगस्टरों को संरक्षण दिया।

चीमा ने उदाहरण देते हुए कहा:

  • कांग्रेस सरकार ने गैंगस्टर मुख्तार अंसारी को एक छोटे मामले में रोपड़ जेल में रखा और उसका राजनीतिक इस्तेमाल करने की कोशिश की।
  • दूसरी ओर, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को लेकर उनका आरोप है कि वह भाजपा के इशारों पर राजनीतिक नेताओं और आम लोगों को धमकियाँ दे रहा है।

मंत्री चीमा ने कहा कि मौजूदा AAP सरकार ऐसे किसी भी नेटवर्क को बर्दाश्त नहीं करेगी और पंजाब की सुरक्षा किसी भी कीमत पर कमजोर नहीं होने दी जाएगी।

हरपाल सिंह चीमा ने साफ कहा कि चाहे ड्रग माफिया हो, गैंगस्टर हों या संगठित अपराधपंजाब सरकार का लक्ष्य इन्हें जड़ से खत्म करना है। ये लड़ाई पंजाब की शांति और आने वाली पीढ़ियों की सुरक्षा के लिए है,” उन्होंने कहा।