‘फौजा’ के रीमेक पर राज शांडिल्य बोले - ‘हिंदी सिनेमा में लाने पर गर्व है’

दुनिया के सबसे बुजुर्ग मैराथन धावक फौजा सिंह पर आधारित ‘फौजा’ के रीमेक को लेकर निर्माता राज शांडिल्य ने बात की। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसी कहानी है, जो क्षेत्रीय सीमाओं को पार करती है, उन्हें यह फिल्म हिंदी सिनेमा में लाने पर गर्व है।

Nov 26, 2024 - 20:47
Nov 26, 2024 - 20:48
‘फौजा’ के रीमेक पर राज शांडिल्य बोले - ‘हिंदी सिनेमा में लाने पर गर्व है’
‘फौजा’ के रीमेक पर राज शांडिल्य बोले - ‘हिंदी सिनेमा में लाने पर गर्व है’

मुंबई : दुनिया के सबसे बुजुर्ग मैराथन धावक फौजा सिंह पर आधारित ‘फौजा’ के रीमेक को लेकर निर्माता राज शांडिल्य ने बात की। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसी कहानी है, जो क्षेत्रीय सीमाओं को पार करती है, उन्हें यह फिल्म हिंदी सिनेमा में लाने पर गर्व है।

'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' के निर्माता, राज शांडिल्य और विमल लाहोटी ने राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म ‘फौजा’ का हिंदी में रीमेक के लिए टीम बनाई है। राज और विमल ने रीमेक के अधिकार हासिल कर लिए हैं। राज शांडिल्य के इस बड़े प्रोजेक्ट का निर्माण उनके बैनर कथावाचक फिल्म्स के तहत किया जाएगा।

फिल्म के बारे में बात करते हुए शांडिल्य ने कहा, "फौजा एक ऐसी कहानी है, जो भाषा और क्षेत्रीय सीमाओं को पार करती है। मुझे हिंदी सिनेमा में फौजा लाने पर गर्व है। ‘फौजा’ वास्तव में असाधारण साहस और भावना की कहानी है, जो देश भर के दर्शकों के द्वारा अनुभव की जाने योग्य है। मेरा लक्ष्य भी यही है कि एक ऐसी फिल्म तैयार हो जो हिंदी भाषी दर्शकों के साथ ही सभी को पसंद आए।”

निर्माता विमल लाहोटी ने इस प्रोजेक्ट को लेकर उत्साह व्यक्त क‍िया और कहा, “फौजा’ उत्कृष्ट क्षेत्रीय सिनेमा को व्यापक दर्शकों तक पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हम प्रभावशाली कहानी कहने में विश्वास करते हैं और 'फौजा' का हिंदी रीमेक असाधारण क्षेत्रीय सिनेमा को दर्शकों तक पहुंचाने की दिशा में एक कदम है।

"इस तरह के बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा बनना सम्मान की बात है। ‘फौजा’ का हिंदी में निर्माण एक ऐसी कहानी को फिर से बताने का एक अविश्वसनीय अवसर है, जिसने पहले ही कई लोगों के जीवन पर शानदार असर डाला है। हम एक ऐसा सिनेमाई अनुभव देने के लिए तैयार हैं, जो हर तरह से शानदार है।"

निर्माता ने ‘फौजा’ रीमेक में कलाकारों को लेकर कहा कि इसे लेकर जानकारी जल्द ही सामने आएगी।

खुशवंत सिंह की किताब ‘टर्बनेड टॉरनेडो द ओलडेस्ट मैराथन रनर फौजा' पर आधारित यह फिल्म 108 वर्षीय एथलीट की असाधारण यात्रा को पर्दे पर उतारेगी। उन्हें ‘सिख सुपरमैन’ के नाम से भी जाना जाता है। फौजा सिंह ने मैराथन दौड़ में विभिन्न आयु वर्गों में कई रिकॉर्ड तोड़ने के साथ दुनिया भर में पहचान बनाई है।

Mithilesh kumar Sinha Swarajya Times is a platform where you find comprehensive coverage and up-to-the-minute news, feature stories and videos across multiple platform. Email: digital@swarajyatimes.in