हेमकुंड साहिब के कपाट खुले, श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा, बर्फीले रास्ते पर पुलिस ने करवाई सुरक्षा

हेमकुंड साहिब के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुल गए, जिसके बाद बड़ी संख्या में सिख श्रद्धालु हेमकुंड साहिब पहुंच रहे हैं। हेमकुंड यात्रा मार्ग पर बर्फीले रास्ते को पार करने में श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन पुलिस के जवान तीर्थयात्रियों को सुरक्षित पार कराने में पूरी मदद कर रहे हैं।

May 27, 2024 - 05:07
हेमकुंड साहिब के कपाट खुले, श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा, बर्फीले रास्ते पर पुलिस ने करवाई सुरक्षा
हेमकुंड साहिब के कपाट खुले, श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा, बर्फीले रास्ते पर पुलिस ने करवाई सुरक्षा ( Image : Social Media )

चमोली / संदीप कुमार : शनिवार को हेमकुंड साहिब के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुल गए, जिसके बाद बड़ी संख्या में सिख श्रद्धालु हेमकुंड साहिब पहुंच रहे हैं। हेमकुंड यात्रा मार्ग पर बर्फीले रास्ते को पार करने में श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन पुलिस के जवान तीर्थयात्रियों को सुरक्षित पार कराने में पूरी मदद कर रहे हैं।

बर्फीले रास्ते पर श्रद्धालुओं को दिक्कतें:

हेमकुंड यात्रा मार्ग पर हेमकुंड साहिब से दो किलोमीटर पहले मार्ग पर अभी भी बर्फ जमी हुई है। धाम से वापसी के दौरान घांघरिया से हेमकुंड साहिब के मध्य पूर्व में आए ग्लेशियर के पास श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लग गई। इस दौरान वहां मौजूद थानाध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद बिजल्वाण, चौकी प्रभारी अमनदीप व टीम द्वारा श्रद्धालुओं को बारी-बारी से सुरक्षित ग्लेशियर जोन से पार करवाया गया।

यह भी पढ़े : नैनीताल में दर्दनाक हादसा: पर्यटकों की कार खाई में गिरी, 12 घायल

पुलिस का रहा सराहनीय प्रयास:

पुलिस के जवानों द्वारा श्रद्धालुओं को सुरक्षित तरीके से बर्फीले रास्ते पार कराने में सराहनीय प्रयास किए गए। श्रद्धालुओं ने भी पुलिस के इस कार्य की सराहना की।

हेमकुंड यात्रा:

हेमकुंड साहिब सिखों का एक पवित्र धार्मिक स्थल है। हर साल हजारों श्रद्धालु हेमकुंड साहिब की यात्रा करते हैं। इस साल हेमकुंड यात्रा 25 मई से शुरू हुई है और 11 नवंबर तक चलेगी।

यह भी पढ़े : गोवा में तेज रफ्तार बस का कहर, बिहार के 4 मजदूरों की मौत, 9 घायल

Mithilesh kumar Sinha Swarajya Times is a platform where you find comprehensive coverage and up-to-the-minute news, feature stories and videos across multiple platform. Email: digital@swarajyatimes.in