APP सरकार की बड़ी उपलब्धि: 34 Lakh से अधिक लोगों तक पहुंची Social Security, Tarn Taran में Harmeet Singh Sandhu ने दी जानकारी

Nov 10, 2025 - 21:16
APP सरकार की बड़ी उपलब्धि: 34 Lakh से अधिक लोगों तक पहुंची Social Security, Tarn Taran में Harmeet Singh Sandhu ने दी जानकारी

आम आदमी पार्टी (AAP) के तरनतारन हलके से उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू ने कहा कि पंजाब की भगवंत मान सरकार राज्य में सामाजिक सुरक्षा को मजबूत करने के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से गरीब, बुजुर्ग, विधवा महिलाओं, आश्रित बच्चों और दिव्यांग व्यक्तियों के लिए चल रही विभिन्न योजनाओं पर इस साल अब तक 3624 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए जा चुके हैं।

संधू ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर के अनुसार यह राशि चालू वित्त वर्ष में जारी की गई है, जबकि इस पूरे साल के लिए कुल 6175 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है। यह बजट इसलिए रखा गया है ताकि जिन्हें मदद की जरूरत है, उन्हें समय पर और बिना परेशानी के आर्थिक सहायता मिले।

किस योजना के तहत कितना खर्च हुआ?

योजना

जारी की गई राशि (करोड़ रुपये)

बुढ़ापा पेंशन

2400.70

विधवा और निराश्रित महिलाएँ

693.04

आश्रित बच्चे

242.77

दिव्यांग व्यक्तियों की सहायता

287.95

संधू ने बताया कि लगभग 35 लाख लोग इन सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह इस बात का सबूत है कि सरकार लोगों की भलाई पर ध्यान दे रही है, न कि केवल घोषणाओं पर।

उन्होंने कहा,

"हमारा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि तरनतारन हलके का हर योग्य व्यक्ति सरकारी योजनाओं का लाभ ले सके। कोई भी हकदार पीछे न रह जाए।"

संधू ने आगे कहा कि AAP सरकार तरनतारन के विकास, लोक कल्याण और जरूरतमंद परिवारों तक सहायता पहुँचाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है

सरकार का उद्देश्य

  • हर वर्ग को सुरक्षा और सहारा देना
  • बुजुर्ग, महिलाएँ, बच्चे और दिव्यांग व्यक्ति आर्थिक रूप से मजबूत हों
  • योजनाओं का लाभ सीधे लोगों तक पहुँचे, बिचौलियों के बिना