सुकमा में पुलिस को बड़ी सफलता: तीन नक्सली गिरफ्तार, भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद

जिला सुकमा के थाना जगरगुण्डा क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अभियान के दौरान ग्राम पोरो कोण्डासांवली के जंगल/पहाड़ी से तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए सभी नक्सली थाना जगरगुण्डा क्षेत्र के निवासी हैं।

सुकमा में पुलिस को बड़ी सफलता: तीन नक्सली गिरफ्तार, भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद
सुकमा में पुलिस को बड़ी सफलता: तीन नक्सली गिरफ्तार, भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद

सुकमा / आरवसिंह : जिला सुकमा के थाना जगरगुण्डा क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अभियान के दौरान ग्राम पोरो कोण्डासांवली के जंगल/पहाड़ी से तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए सभी नक्सली थाना जगरगुण्डा क्षेत्र के निवासी हैं।

संयुक्त अभियान:

यह गिरफ्तारी जिला बल और डीआरजी सुकमा की संयुक्त कार्यवाही में हुई है। जिला सुकमा में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर 14 जून 2024 को थाना जगरगुण्डा से पुलिस पार्टी ग्राम पोरो कोण्डासांवली की ओर रवाना हुई थी।

विस्फोटक पदार्थ बरामद:

अभियान के दौरान पुलिस को ग्राम पोरो कोण्डासांवली के जंगल/पहाड़ी के पास संदिग्ध गतिविधि दिखी। घेराबंदी कर पुलिस ने तीन संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम माड़वी पोदिया, कुंजाम हुर्रा और पदाम आयतु बताया। इनके पास से पुलिस ने 5 मीटर कॉर्डेक्स वायर, नॉन इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, जिलेटिन रॉड, वायर, पेंसिल सेल, माचिस, लोहे के टुकड़े, टिफिन और बम फटाखा बरामद किए हैं।

पूछताछ में तीनों संदिग्धों की पहचान नक्सली संगठन के आरपीसी मलेशिया सदस्य के रूप में हुई। गिरफ्तार किए गए नक्सलियों के पास से विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई है। जिससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि नक्सली जवानों को निशाना बनाने विस्फोटक लगाने की तैयारी में थे। मिली जानकारी के अनुसार तीनों नक्सली लंबे समय से नक्सली संगठन में रहकर कई घटनाओं में शामिल रह चुके हैं।