Tarn Taran में AAP का कारवां हुआ और बड़ा — गुज्जर भाईचारे के कई Prominent Leaders पार्टी में शामिल, Sherry Kalsi बोले “अब Constituency का Development रुकने वाला नहीं”
तरनतारन में आम आदमी पार्टी (आप) का परिवार लगातार बढ़ता जा रहा है। आज गुज्जर भाईचारे के कई प्रमुख नेताओं ने पारंपरिक पार्टियों को छोड़कर ‘आप’ का दामन थाम लिया। इससे पार्टी को ज़िले में नई मज़बूती मिली है।
 
                                तरनतारन में आम आदमी पार्टी (आप) का परिवार लगातार बढ़ता जा रहा है। आज गुज्जर भाईचारे के कई प्रमुख नेताओं ने पारंपरिक पार्टियों को छोड़कर ‘आप’ का दामन थाम लिया। इससे पार्टी को ज़िले में नई मज़बूती मिली है।
आज हुए इस कार्यक्रम में ‘आप’ पंजाब के कार्यकारी अध्यक्ष शैरी कलसी ने नए सदस्यों का स्वागत किया। उनके साथ मंच पर स्वर्गीय विधायक डॉक्टर सोहल की धर्मपत्नी बीबी नवजोत सोहल, सीवरेज बोर्ड के चेयरमैन डॉ. एस.एस. आहलूवालिया और मंडी बोर्ड के चेयरमैन हरचंद सिंह बरसट मौजूद रहे।
गुज्जर भाईचारे के कई नेता ‘आप’ में हुए शामिल
जिला इंचार्ज अंजू मैडम और कैप्टन बलदेव सिंह की मेहनत से गुज्जर समुदाय के प्रमुख चेहरे – राशिद मोहम्मद, बब्बू, हुस्न, परम, बिशन सिंह और गुग्गू समेत कई परिवारों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली।
कार्यकारी अध्यक्ष शैरी कलसी ने सभी नए साथियों का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए कहा कि पार्टी का काफिला दिन-ब-दिन बढ़ रहा है और लोग अब “ईमानदार राजनीति” पर भरोसा कर रहे हैं।
अफवाहों पर लगी रोक
हाल ही में फैली कुछ सियासी अफवाहों पर भी शैरी कलसी ने विराम लगाया। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने गांव गग्गूआहा के मौजूदा सरपंच साधा सिंह को लेकर झूठी बातें फैलाई थीं, लेकिन सरपंच खुद अपनी टीम – जरनैल सिंह, जगजीत सिंह, गुरवंत सिंह, परमजीत सिंह और तजिंदर सिंह के साथ पहुंचे और साफ किया कि वे पार्टी के साथ पूरी तरह खड़े हैं और ‘आप’ के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं।
“आप की सरकार, आप का विधायक – यही करवाएगा विकास”
शैरी कलसी ने कहा कि लोगों को अब समझ आ गया है कि जब सरकार ‘आप’ की हो और विधायक भी ‘आप’ का हो, तभी हल्के का असली विकास हो सकता है।
उन्होंने कहा कि दूसरी पार्टियों के नेता सिर्फ विरोध करके जनता के कामों में अड़चन डालते हैं, जबकि ‘आप’ का लक्ष्य लोगों तक सीधा विकास पहुँचाना है।
बीबी नवजोत सोहल ने जताया भरोसा
स्वर्गीय विधायक डॉक्टर सोहल की पत्नी बीबी नवजोत सोहल ने कहा कि वह अपने पति के अधूरे जनसेवा के कामों को आगे बढ़ा रही हैं।
उन्होंने पार्टी में शामिल हुए नए परिवारों का स्वागत करते हुए कहा कि जैसे ये लोग पहले डॉक्टर सोहल के साथ खड़े थे, वैसे ही अब भी आम आदमी पार्टी की मजबूती के लिए काम करते रहेंगे।
पंजाब मज़बूत हो रहा है – डॉ. एस.एस. आहलूवालिया
सीवरेज बोर्ड के चेयरमैन डॉ. एस.एस. आहलूवालिया ने कहा कि ‘आप’ में शामिल होना सिर्फ पार्टी को नहीं, बल्कि पूरे पंजाब को मज़बूत बनाता है।
उन्होंने कहा कि भगवंत मान सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं और विकास के हर वादे को ज़मीन पर उतार रही है।
उन्होंने भरोसा दिलाया कि हल्के के विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
बरसट ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां
मंडी बोर्ड के चेयरमैन हरचंद सिंह बरसट ने कहा कि आज आम आदमी पार्टी की सरकार ने जो काम किए हैं, वे पंजाब के इतिहास में याद रखे जाएंगे।
उन्होंने बताया कि —
- 90% घरों को 600 यूनिट मुफ्त बिजली दी जा रही है,
- महिलाओं के लिए मुफ्त बस सेवा शुरू की गई,
- मोहल्ला क्लीनिक खोले गए,
- सरकारी स्कूलों की सूरत बदली,
- और 19,500 किलोमीटर लिंक सड़कों का निर्माण किया गया।
बरसट ने पिछली अकाली और कांग्रेस सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने पंजाब को आर्थिक तौर पर कमज़ोर किया।
उन्होंने केंद्र सरकार पर ₹8500 करोड़ ग्रामीण विकास फंड (RDF) रोकने का आरोप लगाते हुए कहा कि पंजाब सरकार इसके लिए कानूनी लड़ाई लड़ रही है।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            